@. दुखद… ★. कौशल्या देवी को बाघ ने बनाया अपना निवाला: ★. चारा पत्ती लेने गई थी जंगल, बिलख रहा परिवार रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

682

@. दुखद…

★. कौशल्या देवी को बाघ ने बनाया अपना निवाला:

★. चारा पत्ती लेने गई थी जंगल, बिलख रहा परिवार

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

रामनगर:नैनीताल जिले के रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत ढिकुली क्षेत्र में जंगल में घास और लकड़ी लेने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. गांव में बाघ की दस्तक को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घटना कॉर्बेट नेशनल पार्क के सर्पदुली रेंज की बताई जा रही है.कौशल्या देवी को बाघ ने बनाया निवाला: जानकारी के मुताबिक, आज यानी 5 नवंबर की सुबह ढिकुली गांव की रहने वाली कौशल्या देवी (उम्र 50 वर्ष) अन्य 6 महिलाओं के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में लकड़ी और घास लेने गई थी. इसी बीच बाघ ने अचानक कौशल्या देवी पर हमला कर दिया. चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद महिलाओं ने साहस का परिचय देते हुए बाघ के जबड़े में फंसी कौशल्या देवी को छुड़ाने के लिए काफी शोर मचाया, लेकिन बाघ कौशल्या देवी को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया.इसके बाद महिलाएं बदहवास स्थिति में दौड़ते हुए गांव पहुंचीं और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने आनन-फानन में घटना की सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वनाधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण कौशल्या देवी की खोजबीन के लिए जंगल की ओर निकले. बताया जा रहा है कि इस दौरान वन कर्मियों ने हवाई फायरिंग भी की. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कौशल्या देवी का शव क्षत विक्षत हालत में जंगल में बरामद हुआ।
★. क्या बोले कॉर्बेट टाइगर रिजर्व उपनिदेशक?
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा का कहना है कि सर्दी के मौसम में वन्यजीवों के हमले की घटनाएं बढ़ जाती हैं. उन्होंने सभी ग्रामीणों से अनावश्यक रूप से जंगल में न जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है, वहां पर बाघ की निगरानी को लेकर कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं.इसके साथ ही कर्मचारियों की गश्त भी शुरू करवा दी गई है. उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जंगल में न जाएं. क्योंकि, इस समय बाघ ज्यादा आक्रामक होता है. साथ ही कहा कि क्षेत्र में गश्त के साथ ही लगातार बाघ की मूवमेंट पर निगरानी रखी जाएगी।