@शोक सभा… ★नैनीताल आम आदमी पार्टी की नगर इकाई द्वारा मरचूला में हुए भीषण बस हादसे में मृतको की आत्म शांति के लिए शोक सभा… ★शोक सभा में पंत पार्क मल्लीताल में मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल.

28

@शोक सभा…

★नैनीताल आम आदमी पार्टी की नगर इकाई द्वारा मरचूला में हुए भीषण बस हादसे में मृतको की आत्म शांति के लिए शोक सभा…

★शोक सभा में पंत पार्क मल्लीताल में मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल/ नैनीताल, आम आदमी पार्टी नगर इकाई नैनीताल द्वारा आज साय: 5: 30 बजे पंत पार्क मल्लीताल, में अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुए भीषण बस हादसे में मृतक लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
इस शोक सभा में पंत पार्क मल्लीताल में मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई एवम्ं शोकाकुल परिवारजनों के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की गई।
सभा में उपस्थित वक्ताओं ने कहा की इस भीषण बस हादसे से पूरे उत्तराखण्ड में शोक की लहर है,
वक्ताओं ने प्रदेश सरकार से ऐसे भीषण हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की , जिससे भविष्य में इस प्रकार के हादसों की पुर्नावृति ना हो सके।इस दौरान शोक सभा में, नगर अध्यक्ष जीवन नेगी, प्रदीप कुमार दुम्का , विध्या देवी, सुनील कुमार, विनोद कुमार, उमेश तिवारी, विजय साह, जमन राम, जगदीश, सूरज कुमार,मौजूद रहे।