@. जनाक्रोश… ★. सतोली कफुडा़ मोटर मार्ग के निर्माण रोकने पर ग्रामीण लामबंध , ★. शिकायत कर्ता के खिलाफ भड़के ग्रामीण… धारी से स्टार खबर के लिए (चन्दन सिंह बिष्ट), (प्रदीप कुमार) की संयुक्त रिपोर्ट

174

@. जनाक्रोश…

★. सतोली कफुडा़ मोटर मार्ग के निर्माण रोकने पर ग्रामीण लामबंध ,

★. शिकायत कर्ता के खिलाफ भड़के ग्रामीण…

धारी से स्टार खबर के लिए (चन्दन सिंह बिष्ट), (प्रदीप कुमार) की संयुक्त रिपोर्ट

धारी : बुधवार को विकासखण्ड रामगढ़ के ग्राम सतोली – कफूडा़ नव निर्मित मोटर मार्ग निर्माण कार्य रोकने को लेकर ग्रामीण लामबंध हो गये । बुधवार को ग्राम सतखोल से होकर ग्रामपंचायत सतोली व ग्रामपंचायत कफूडा़ वन पंचायत में शासन से स्वीकृत एससीएसपी के तहत सड़क निर्माण को लेकर आम बैठक हुई।

जिसमें नव निर्मित सड़क निर्माण में तय मानकों से अधिक चौडी़ सड़क काटने व अवैध पेडो़ के कटान के सबंध में अन्य राज्य के कुछ लोग जो हाल निवासी सतोली में हैं उनके द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत दर्ज की थी ।
जिसमें शिकायतर्कताओं ने आपत्ति जताई गई कि सड़क निर्माण वन सम्पंदा को भारी नुकसान पहुँचाया गया ।
अनावश्यक चौडा़ई के कारण भूस्खलन व भू धसाव होगा ।

जबकि ग्रामीणों ने बताया आम सहमति से सड़क निर्माण किया जा रहा है । जिसमें मानकों अनुसार सड़क बन रही है ।

इस सबंध में ग्रामीणों द्वारा बैठक की गई जिसमें
अजय कुमार ,सुन्दर नेगी, राकेश कुमार ,रवि नेगी ,प्रमोद कुमार ,हेमा देवी, हेमा नेगी, दिपाल सिंह नेगी, लोकेश लटवाल, शंकर लाल, भुपेंद्र सिंह नेगी, गोपाल सिंह नेगी, देवेन्द्र नेगी डिगर नेगी ,गोपाल सिंह नेगी, डुंगर नेगी,
वन विभाग, राजस्व विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे ।

2024 में सड़क निर्माण के लिये विधिवत स्वृकिति मिली है 2 किलो मीटर निर्माण के लिये विभाग से स्वृकिति मिली है ।
— राजेन्द्र गिरी, सहायक अभियंता
लोक निर्माण खण्ड नैनीताल

लोक निर्माण विभाग द्वारा लिगल टैडर विधि व वन विभाग व राजस्व विभाग के देख रेख में सतोली – कफूडा़ सड़क बनाई जा रही । जिसमें बाहरी लोगों ने आपत्ति जताई गई। जबकि ग्रामीणों ने विरोध जताया शिकायत कर्ता ने गलत शिकायत की ।

— लाखन सिंह नेगी जिला पंचायत दाडि़मा नैनीताल

दो गांवो के ग्रामीण लम्बे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं । सतोली व कफूडा़ गांव फल पट्टी है पूर्व में मंडी समिति से हल्के वाहनो हेतु 6 किमी सड़क बनी थी । जिसे आगे निर्मित किया है । मानकों अनुसार 806 पेडों का विभाग द्वारा छपान है । अतिरिक्त नही कटे हैं।

–कु. दीपा कब्बड्वाल
वन पंचायत सरपंच सतोली

सतोली व कफूडा़ में ग्रामीणों की मांग वर्ष 2006 है अब सड़क बन रही है इससे दो गांवो के 200 परिवारों लाभाविंत होगें।

–लक्ष्मण सिंह नेगी , ग्रामीण सतोली

ग्रामीण किसानों को सड़क बनने लाभावित होगें । यह लिंक मोटर बन रहा है । मुख्य सड़क 5 किलोमीटर दूर है ।