@पुरस्कार…
★भीमताल, कुमाऊं विश्वविद्यालय की आँचल आर्या को सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक पुरस्कार….
★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…
नैनीताल कुमाऊं विश्वविद्यालय और प्लांटिक संस्थान द्वारा देवदार सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में ‘कृषि, एप्लाइड एवं जीवन विज्ञान, वनस्पति, मानव, पृथ्वी की स्थिरता एवं परस्परता विषय पर विस्तार से मंथन हुआ। इस सम्मलेन में फार्मेसी विभाग, भीमताल परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय की शोध छात्रा आँचल आर्या को बायोथिंक द्वारा “सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक पुरस्कार” और एसोसिएशन ऑफ प्लांट साइंस रिसर्चर (एपीएसआर) प्लांटिका, द्वारा “युवा शोधकर्ता पुरस्कार” प्रदान किया गया। वर्तमान में आँचल आर्या, डॉ. तीरथ कुमार के निर्देशन में अपना शोध कार्य कर रहीं हैं। उनकी उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष डॉ. अनिता सिंह, उनके गाइड डॉ. तीरथ कुमार, कार्यक्रम के संयोजक प्रो. जीत रम, अध्यक्ष (एपीएसआर) डॉ. अनूप बडोनी, सचिव डॉ. वन्दना भाकुनी आदि ने खुशी जताई।