@नैनीताल नगर में खोले जाएंगे दो अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र…. ★स्वास्थ्य केन्द्रों का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय जनता को लाभ प्रदान करना है… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

69

@नैनीताल नगर में खोले जाएंगे दो अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र….

★स्वास्थ्य केन्द्रों का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय जनता को लाभ प्रदान करना है…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल / नैनीताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को खोले जाने संबंधित समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नैनीताल नगर हेतु दो अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूखाताल एवं तल्लीताल क्षेत्र के लिए स्वीकृत हुए है। अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय जनता को लाभ प्रदान करना है ताकि मरीज को जिला चिकित्सालय तक जाने की आवश्यकता ना पड़े। अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, दो नर्सिंग अधिकारी, 5 एएनएम, एक लैब टेक्नीशियन, एक वार्ड आया की नियुक्ति की जानी है। इन केंद्रों में मातृत्व स्वास्थ्य यानी प्रसव पूर्व जांच, प्रसव पश्चात जांच तथा अन्य गर्भधारण संबंधित जांच की जाएगी साथ ही इन केंद्रों में बाल स्वास्थ्य से संबंधित प्राथमिक उपचार एवं जांच, टीकाकरण, परिवार कल्याण, संचारी रोग एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित प्राथमिक स्क्रीनिंग एवं जांच की जाएगी। उक्त केंद्रों में हीमोग्लोबिन शुगर ब्लड ग्रुपिंग,टी बी आदि से संबंधित प्राथमिक जांच में भी की जाएगी। जिला स्वास्थ्य समिति के अनुमोदन के पश्चात एसडेल स्कूल सूखाताल में उक्त केंद्र को खोले जाने हेतु नगरपालिका नैनीताल के साथ एम oओ o यू o किया जा चुका है। उक्त सम्बंधित कार्यवाही की जा रही है। तल्लीताल क्षेत्र में भी स्थान चयन की प्रक्रिया चल रही है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एच सी पंत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्वेता भंडारी, डॉक्टर एन सी तिवारी, डॉ संजीव खर्कवाल, डॉ चंद्रा पंत, डॉ मनोज कांडपाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा, प्रकाश उप्रेती उपस्थित रहे.