@ नैनीताल रोप वे में मैकेनिकल खराबी आने से विदेशी पर्यटकों के साथ फसें स्कूल के बच्चे…. ★रेस्क्यू कर रस्सी के सहारे सभी लोगों को नीचे उतारा गया…… ★छह विदेशी पर्यटकों समेत 12 लोग थे सवार…. ★रिपोर्ट (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…..

146

@ नैनीताल रोप वे में मैकेनिकल खराबी आने से विदेशी पर्यटकों के साथ फसें स्कूल के बच्चे….

 

★रेस्क्यू कर रस्सी के सहारे सभी लोगों को नीचे उतारा गया……

★छह विदेशी पर्यटकों समेत 12 लोग थे सवार….

 

★रिपोर्ट (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…..

नैनीताल। मैकेनिकल खराबी होने से ट्रॉली में सवार लोगों की जान हलक में आ गई। रस्सी के सहारे छह विदेशी पर्यटकों व स्कूल के बच्चों सहित समेत लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जमीन पर उतारा गया । बात दें की फरवरी 2019 में भी ट्रॉली रुकने की घटना सामने आया थी। आज शाम 3: 30 बजे छह विदेशी पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग अपने बच्चों के साथ स्नो व्यू की ओर जा रहे थे। ट्रॉली स्टेशन से प100 मीटर दूरी पर ट्रॉली पहुँची ही थी कि काउंटर साइड में एक आवाज आई। आवाज आने पर टेक्नीशियन ने जांच की तो वहां बेरिंग टूटा हुआ मिला। जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से ट्रॉली को रोक दिया गया। ट्रॉली रुकने से उसमें सवार लोग भयभीत हो गए। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए रोपवे प्रबंधन ने रेस्क्यू कर लोगों की रस्सी व अन्य उपकरणों के माध्यम से नीचे सुरक्षित उतार लिया। रोप वे प्रबंधक शिवम शर्मा ने बताया कि मैकेनिकल फाल्ट आने के चलते ट्रॉली को रोकना पड़ा। उस दौरान ट्रॉली में छह विदेशी पर्यटकों के साथ एक स्थानीय व 5स्कूली बच्चे मौजूद थे। रेस्क्यू टीम में मौजूद राजेश ,विजय, विपिन,जितेंद्र, दीपक,रवि,इन सभी लोगों सुरक्षित ट्रॉली से नीचे उतारने में अहम भूमिका रही ।वहीं टूटी हुई बेरिंग को ठीक करने का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।