@दुखद… ★उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार का निधन… ★रिपोर्ट -(सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

47
Oplus_131072

@दुखद…

★उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार का निधन…

★रिपोर्ट -(सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल/ उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी रहे नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार के में आकस्मिक दुर्घटना में निधन होने पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांति मोर्चा नैनीताल ने गहरा दुख प्रकट किया है,जानकारी के मुताबिक हादसा शनिवार रात को नटराज चौक पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार आ रहे बेकाबू ट्रक ने पांच गाड़ियों में ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिसमे से एक गाड़ी यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार की भी थी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के नटराज चौक के पास एक शादी समारोह हो रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग और गाड़ियां पहुंची हुईं थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए वहां खड़ी गाड़ियों और लोगों को रौंद दिया।इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जबकि यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि बेबाक तरीके से अपनी राय रखने के साथ त्रिवेंद्र पवार उत्तराखंड के लिए गहरा चिंतन रखते थे उनकी अचानक मृत्यु पूरे उत्तराखंड के लिए एक अपूर्ण क्षति है। उनके निधन पर शोक प्रकट करने वालों में राज्य आंदोलनकारी संगठन जिला मीडिया प्रभारी इंद्र नेगी, जिला अध्यक्ष गणेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष महेश जोशी, ब्लॉक संयोजक हेमचंद्र वरियाल, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश आर्य, पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर रावत, जिला सचिव पान सिंह सिजवाली,पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, शाकिर अली आदि लोग हैं।