@कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 51 वां स्थापना दिवस… ★यहां पहाड़ के युवाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यूपी सरकार ने विवि को एक दिसंबर 1973 को स्थापित किया.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

27

@कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 51 वां स्थापना दिवस…

★यहां पहाड़ के युवाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यूपी सरकार ने विवि को एक दिसंबर 1973 को स्थापित किया..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल/ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने रविवार को अपना 51 वर्ष का गौरवशाली इतिहास पूरा किया। बात दें कुमाऊं विवि की स्थापना कई जन आंदोलनों के बाद हुई। यहां पहाड़ के युवाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यूपी सरकार ने विवि को एक दिसंबर 1973 को स्थापित किया।इस विश्वविद्यालय से कई ऐसे आईएएस, पीसीएस, वैज्ञानिक व प्राध्यापक है जो आज देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के पहले कुलपति के रूप में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक प्रो. डीडी पंत ने कुलपति का दायित्व संभाला तो वहीं पहली बार हुए छात्रसंघ चुनाव में पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल अध्यक्ष चुने गए।
इसके बाद विवि से पद्मभूषण व पद्मश्री प्रो. केएस वाल्दिया, पद्मश्री प्रो. शेखर पाठक, पद्मश्री अनूप साह, नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा समेत कई हस्तियां विवि ने समाज को दी। इस वर्ष भी विवि ने कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं। रविवार को स्थापना दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफ.दीवान सिंह रावत ने परिसर में स्वर्गीय ठाकुर देव सिंह बिष्ट की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ मिलकर केक काटा और मिष्ठान वितरण किया गया।कुलपति ने सभी लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी।

कार्यक्रम का संचालन निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रॉफ ललित तिवारी ने किया । इस अवसर पर निदेशक प्रॉफ नीता बोरा शर्मा , डी एस डबलू प्रॉफ संजय पंत , चीफ प्रॉक्टर प्रॉफ हरीश बिष्ट ,कूटा महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ,डॉ नवीन पांडे ,विशाल ,गीतांजलि ,वसुंधरा ,आनंद कुमार ,नंदा बल्लभ पालीवाल , डी एस बिष्ट ,कुंदन ,अजय ,विकास , सहित गौरा देवी , केपी तथा रानी लक्ष्मीबाई के विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

 

 

विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे।