@दोषापनी भटलिया में तंबाकू से होने वाली हानियां एवं कोटपा एक्ट- 2003 पर विद्यार्थियों से साझा की जानकारी… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

76

@दोषापनी भटलिया में तंबाकू से होने वाली हानियां एवं कोटपा एक्ट- 2003 पर विद्यार्थियों से साझा की जानकारी…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल / पी0जी0 कॉलेज दोषापनी भटलिया में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू से होने वाली हानियां एवं कोटपा एक्ट- 2003 पर विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई।
विद्यार्थियों को हमारे समाज हमारे आसपास और परिवार में प्रयोग में ले जाने वाले तंबाकू उत्पाद एवं मूल स्रोत से संबंधित स्मोक, सेकंड हैंड स्मोक, थर्ड हैंड स्मोक, से हमारे परिवार के सदस्य एवं तंबाकू उत्पादन का प्रयोग न करने वाले लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं!
साथ ही नशे का प्रयोग करने वाले व्यक्ति को काउंसलिंग के माध्यम से किस प्रकार पुनः समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है इस पर भी विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई।
पी0जी0 कॉलेज दोषापनी भटलिया पर कार्यक्रम पर आभा आई0डी0 ,अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की जानकारी के साथ साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई व अपील की गई कि क्षेत्र के लोग आयुष्मान कार्ड बनाये।
कार्यक्रम पर प्रभारी प्रचार्या प्रति तर्वेदी,मदन मेहरा, रेनू जलाल,भुवन तिवारी, अनिता नेगी, कविता पंत, अनिता बिष्ट, दिशा पांडे, मनोज कुमार, गणेश सिंह बिष्ट, मोहन चंद्र सनवाल, चन्दन सिंह, हरेन्द्र कठायत, दिवान बिष्ट , देवेंद्र बिष्ट उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक , हरेन्द्र कठायत द्वारा किया गया।