@सराहनीय…
★नैनीताल पुलिस ने लौटाया महिला का खोया बैग…
★महिला ने जताया पुलिस का आभार..
रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल
नैनीताल / नैनीताल पुलिस कर्मी ने टैक्सी में छूट गए बैग को महिला को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। हॉक मोबाइल कॉस्टेबल सुंदर सिंह ने जरूरी कागज व 1100 हजार रुपयों वाला यह बैग महिला को लौटाया। जानकारी के बाद पता चला कि एक महिला हल्द्वानी से नैनीताल के लिए टैक्सी में बैठी जब वह नैनीताल पहुँची तो टैक्सी में अपना बैग भूल गई जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद टैक्सी की खोजबीन की गई तो पता चला UK04TB9365 नंबर की टैक्सी में बैग रखा है पुलिस द्वारा बैग को कब्जे में लेकर तल्लीताल चौकी में महिला के सुपुर्द कर दिया गया।
अपना खोया बैग मिलने बाद महिला बेहद खुश हो गई और पुलिस का आभार जताया।