@सरकारी भूमि पर कब्ज़ा करने वालो पर प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी…..
★बारापत्थर वन भूमि पर 19 परिवारों द्वारा बनाए अवैध अतिक्रमण तोड़ा गया….
★रिपोर्ट ( सुनील भारती )” स्टार खबर” नैनीताल……
नैनीताल सरकारी भूमि पर कब्ज़ा करने वालो पर प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है ।बात दें कुछ दिन पहले मेट्रोपोल होटल की ज़मीन पर अवैध कब्जा करने वालों को उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हटा दिया गया था। वहीं शुक्रवार को बारापत्थर वन भूमि पर 19 परिवारों द्वारा बनाए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई। नगर पालिका और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कब्रिस्तान से लगे क्षेत्र में लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया तो क्षेत्रवासियों ने इसका पुरजोर विरोध किया । उप वन अधिकारी हेमचंद्र खतौनी ने बताया कि पूर्व में की सभी 19 परिवारों को वन भूमि खाली करने का नोटिस दे दिया गया था। इसके बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई ।इस दौरान मल्लीताल कोतवाली प्रभारी धर्मवीर सोलंकी ,सीओ विभा दीक्षित, नगर पालिका रेंज वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी, सोनम पनेरु ,तहसीलदार मनीषा मरकाना ,पटवारी हेम चंद्र जोशी, पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, आलोक उनियाल समेत पुलिस बल व वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।