@नैनीताल फिट इंडिया सप्ताह के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय में फिटनेस गतिविधियों का आयोजन.. ★ खेलों की थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल

10

@नैनीताल फिट इंडिया सप्ताह के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय में फिटनेस गतिविधियों का आयोजन..

★ खेलों की थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..

नैनीताल / कुमाऊं विश्वविद्यालय में फिट इंडिया के नोडल अधिकारी डॉ. रीतेश साह ने बताया कि फिट इंडिया सप्ताह के तहत, आज कार्यक्रम के अंतिम दिन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई छात्रों के बीच शारीरिक फिटनेस और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई फिटनेस गतिविधियों और खेलों का आयोजन किया।आज खेलों की थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के साथ समापन हुआ। इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्होंने अपने पोस्टरों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और खेलों के महत्व की समझ का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में कर्नाटक की वैशाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह फिट इंडिया कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों को प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किए जाएंगे।
यह कार्यक्रम फिटनेस जागरूकता को बढ़ावा देने और स्वस्थ और संतुलित जीवन जीने में खेल और खेलों की भूमिका को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।
सभी छात्रों ने उत्साह के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और हर खेल में खेल भावना, टीम वर्क और अनुशासन से प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में शिक्षिका नीता बोरा और  अपूर्व बिष्ट भी मौजूद थे, जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम में अमन कुमार, संदीप आर्य, बबीता बृजवाल, नेहा छिमवाल, गौरव जनोटी, तुषार, सुशांत, गीतांजलि बिष्ट, अलीशा , करण सिंह राणा, नेहा, सर्वेश कुमार, सागर कुमार, सागर सिंह सावंत और नीरज पांडे सहित कई छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की।
इस कार्यक्रम की सफलता पूर्वक सम्पन्न होने कुमायूं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दीवान से रावत, निदेशक डीएसबी परिसर प्रो नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो संजय पंत, प्रो हरीश बिष्ट, प्रो ललित तिवारी, डॉ विजय कुमार, कार्यक्रम के सह समन्वयक संतोष कुमार, डॉ पूरन सिंह अधिकारी ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की और उनके प्रयासों की सराहना की।