@नैनीताल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत इन्फेंट यंग चाइल्ड फीडिंग (आई वाई सी एफ ) प्रशिक्षण…. ★विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को उक्त प्रशिक्षण दिया गया.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

107

@नैनीताल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत इन्फेंट यंग चाइल्ड फीडिंग (आई वाई सी एफ ) प्रशिक्षण….

★विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को उक्त प्रशिक्षण दिया गया..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत इन्फेंट यंग चाइल्ड फीडिंग (आई वाई सी एफ ) का प्रशिक्षण जी बी पंत चिकित्सालय नैनीताल के सभागार में शुरू किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एच सी पंत के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को उक्त प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने हेतु बच्चों में पोषण व स्तनपान मैं सुधार संबंधित जानकारी प्रदान की गई। मुख्य प्रशिक्षक एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर साक्षी बुद्धि द्वारा बताया गया कि जब बच्चा 6 महीने की आयु तक सिर्फ ब्रेस्टमिल्क ही पीता है और उसे अन्य कोई भी फूड या ड्रिंक नहीं दिया जाता है तो इसे एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग कहते हैं। यह उस बच्चे के लिए बेस्ट पोषण होता है जिसे पानी भी नहीं दिया जाता है. उक्त प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त जानकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा आशा एवं जन सामान्य को दिया जाएगा।
शुभारंभ के अवसर पर डॉ संजीव खर्कवाल, डॉ गणेश धर्म सत्तू, डॉ साक्षी बुद्धि मदन मेहरा, बी एस कडाकोटी, देवेंद्र बिष्ट, हरेंद्र कठायत उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा किया गया।