@राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में डी एस बी परिसर के तनिषा जोशी तथा किरण पांडे का चयन..
★शिविर का उद्देश्य राष्ट्रीय एकीकरण की भावना को बढ़ावा देना…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…
नैनीताल- राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में डी एस बी परिसर के स्वयंसेवकों के दो स्वयं सेवकों का हुआ चयन।
21 से 27 दिसम्बर, तक जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में डी एस बी परिसर के तनिषा जोशी तथा किरण पांडे का चयन हुआ ।अन्य महाविद्यालयों से स्वयंसेवकों में विभोर चौधरी, वंशदेव, प्राची गिरि, परीक्षा जोशी, सुनील थुवाल, हिमांशु, तनिशा जोशी और किरण पांडे शामिल हैं।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्ष वर्धन पंत के नेतृत्व में इन स्वयंसेवकों ने शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया और राष्ट्रीय एकीकरण के महत्व को समझने का अवसर प्राप्त किया। तनिशा जोशी और किरण पांडे, दोनों डी एस बी परिसर की स्वयंसेवक की इस उपलब्धि पर कार्यक्रम समन्वयक कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल डॉ शिवांगी चनियाल , पूर्व समन्वयक प्रो.ललित तिवारी तथा डॉ विजय कुमार ने हर्ष व्यक्त किया तथा स्वयं सेवकों को। शुभ कामनाएं प्रेषित की ।
इस शिविर का उद्देश्य राष्ट्रीय एकीकरण की भावना को बढ़ावा देना और युवाओं को देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना था। डी एस बी परिसर के स्वयंसेवकों ने इस शिविर में अपनी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से राष्ट्रीय एकीकरण की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।