@ चुनावी रण… ★. नैनीताल नगर पालिका परिषद के चुनाव में प्रकाश पाण्डेय ने की दावेदारी… ★. स्नो व्यू वार्ड नंबर 5 से प्रकाश पाण्डेय सभासद पद के लिए मैदान में रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

121

@ चुनावी रण…

★. नैनीताल नगर पालिका परिषद के चुनाव में प्रकाश पाण्डेय ने की दावेदारी…

★. स्नो व्यू वार्ड नंबर 5 से प्रकाश पाण्डेय सभासद पद के लिए मैदान में

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

नैनीताल। नगर पालिका परिषद के चुनाव में स्नो व्यू वार्ड नंबर 5 मल्लीताल से प्रकाश पाण्डेय सभासद पद के लिए मैदान में उतर गए हैं। उन्हें उनके क्षेत्र मे रहने वाले सभी समाज का समर्थन मिल रहा है। वह अपने वार्ड में जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि यहाँ की जनता द्वारा हमें सभासद के रूप मे स्वीकार करती है तो वार्ड में किसी भी समस्या से लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा। सभी वर्गों का कार्य पूरे करने के साथ समाज हित के लिए मैं हर समय आप लोगों के बीच उपस्थित रहूंगा। मुझे अपने वार्ड में बड़े बुजुर्गों और युवाओं का भरपूर प्यार मिल रहा है।