@वाहन सीज ★नैनीताल ड्रिंक एंड ड्राइव पर पुलिस ने किया वाहन सीज… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

91
Oplus_131072

@वाहन सीज

★नैनीताल ड्रिंक एंड ड्राइव पर पुलिस ने किया वाहन सीज…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल- तल्लीताल क्षेत्र में शाम के वक्त युवक को शराब के नशे में स्कूटी चलाना महंगा पड़ गया। पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव के एक्ट तहत कार्रवाई करते हुए स्कूटी को सीज कर दिया।जानकारी के मुताबिक तल्लीताल पुलिस रोडवेज स्टेशन के पास यातायात व्यवस्थित कर रही थी, तभी कूटी में सवार एक युवक स्कूटी को लहराते हुए भवाली की ओर से रोडवेज होते हुए डांठ की ओर आ रहा था। पुलिस द्वारा स्कूटी सवार को जब रोका गया तो वह नशे में पाया गया। चिकित्सा परीक्षण के बाद युवक के नशे में होने की पुष्टि हुई।

तल्लीताल एसओ रमेश बोरा ने बताया कि तल्लीताल राजभवन निवासी राहुल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यूके 04 टीबी 6973 सीज कर दी है। साथ ही संबंधित विभाग को ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भी कहा गया है।