@कार्रवाई…
★गंदगी को लेकर कुमाऊं आयुक्त सख्त..
★कुमाऊं आयुक्त के निर्देश पर पालिका ने दो पार्किंग संंचालकों के खिलाफ की कार्रवाई…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल
नैनीताल । मल्लीताल में दो पार्किंग स्थलों में गंदगी साफ न होने पर कुमाऊं आयुक्त के निर्देश पर पालिका ने दो पार्किंग संचालकों के खिलाफ 15 – 15 हजार की कार्रवाई की है। साथ ही भविष्य में पार्किंग स्थल साफ रखने के भी निर्देश दिए हैं।
बता दें कि शुक्रवार को मल्लीताल पार्किंग स्थलों पर गंदगी फैली होने पर कुमाऊं आयुक्त ने पालिका के ईओ को पार्किंग संचालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। साथ ही पार्किंग स्थलों को लगातार साफ रखने के भी निर्देश दिए थे। जिसके चलते शनिवार को ईओ ने टीम बनाकर मल्लीताल डीएसए पार्किंग संचालक सुमित जेठी और लकड़ी टाल के समीप वाली पार्किंग संचालक रचना साह के खिलाफ चालानी कार्रवाई की । ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि सुमित जेठी और रचना साह के खिलाफ 15 – 15 हजार की चालानी कार्रवाई की गई है। बताया कि दोनो पार्किंग संचालकों को भविष्य में पार्किंग स्थल साफ करने के निर्देश दिए हैं।