@कुमाऊं विश्वविधालय के शोध एवं विकास प्रकोष्ठ द्वारा शोध उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण कार्यक्रम…
★प्रॉफ मनमोहन चौहान दिक्कतें इंसान को बेहतर काम करने को प्रेरित करती हैं…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल
नैनीताल- कुमाऊं विश्वविधालय के शोध एवं विकास प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2024 हेतु शोध उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्य क्रम में मुख्य अतिथि फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ,कुलपति पंतनगर विश्वविधालय प्रॉफ मनमोहन चौहान रहे । प्रॉफ चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिक्कतें इंसान को बेहतर काम करने को प्रेरित करती हैं । एक्सपोजर बेहतर शोध तथा समाज के लिए जरूरी है । हर शिक्षक को देश हित एवं मानव हित में शोध करना चाहिए । शोध परेशानियों को दूर करता है ।आज हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति कुमाऊं विश्वविधालय प्रॉफ दीवान एस रावत ने कहा कि हम शोध की तरफ अपनी ऊर्जा को लगाए तथा शोध आधुनिक विश्व के लिए आवश्यक अंग की तरह है उन्होंने यह भी कहा कि परिसरों का जो शोध करता पेटेंट फाइल करेगा उसके विश्वविधालय स्पॉन्सर करेगा । निदेशक प्रॉफ नीता बोरा शर्मा नए सभी का स्वागत किया ।शोध निदेशक प्रॉफ नन्द गोपाल साहू ने कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की ।कार्यक्रम का संचालन निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रॉफ ललित तिवारी ने किया तथा अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया । सहायक निदेशक डॉ दीपक कुमार ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया । कार्यक्रम में प्रॉफ चौहान तथा प्रॉफ रावत को पुष्प गुच्छ भेट कर ,शॉल उड़ाकर ,प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में कुलगीत तथा राष्ट्रगान किया गया । शोध सम्मान समारोह में 8 कैटेगरी में पुरस्कार दिया गया। आउट स्टैंडिंग फैकल्टी रिसर्च अवार्ड प्रॉफ नन्द गोपाल साहू रसायन ,प्रॉफ सुरेन्द्र सिंह बरगली बॉटनी ,प्रॉफ गीता तिवारी रसायन ,प्रॉफ अनिता पांडे भूगोल ,डॉ लज्जा भट्ट संस्कृत , डॉ हर्ष कुमार चौहान बॉटनी ,डॉ विनीता जोशी भूगोल को दिया गया । यांग साइंटिस्ट अवॉर्ड डॉ भास्कर सिंह बोरा रसायन को ,रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड पीएचडी स्टूडेंट्स में गौरव जोशी बायोटेक ,ज्योति रावत बायोटेक ,डॉ क्षितिंद्र कुमार सिंह रसायन , तथा रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड पीएचडी स्टूडेंट पूजा जूलॉजी ,जोसफ हावडेक बायोटेक , तनुजा आर्य केमिस्ट्री ,भुवन चंद्र जोशी फार्मेसी को प्रदान किया गया । लाइब्रेरी चैंपियन अवॉर्ड मेजर राजेश अधिकारी सेंट्रल लाइब्रेरी अवार्ड पूर्णिमा पीएचडी स्टूडेंट , जीबीपी लाइब्रेरी चैंपियन अवॉर्ड बिना बिष्ट बी ए प्रथम सेमेस्टर ,जेसी बॉस लाइब्रेरी चैंपियन अवॉर्ड खुशी फार्मेसी 5 सेमेस्टर को दिया गया । कुलपति ने घोषणा की कि पुरुस्कार प्राप्त शोधार्थियों पूजा ,तनुजा ,भुवन जोशी को एक वर्ष हेतु 5000 रुपया प्रतिमाह की फैलोशिप दी जाएगी । सम्मान समारोह में डीन प्रॉफ संतोष कुमार ,प्रॉफ चित्रा पांडे ,प्रॉफ अतुल जोशी ,प्रॉफ पदम सिंह बिष्ट , प्रॉफ संजय पंत ,डॉ महेश आर्य ,डॉ अनिता कुमारी , पूनम ,दीपक देव ,डॉ किरण बरगली,प्रॉफ कल्पना ,डॉ विजय कुमार , स्वाति जोशी ,पंकज ,पूजा गुप्ता सहित शोध छात्र ,विद्यार्थी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालक प्रो ललित तिवारी ने अपने उद्बोधन से सभा को बांधे रखा। उनकी इस कला की भूरि भूरि प्रशंसा सभी अतिथियों द्वारा की गई।