@नैनीताल पीएमएस ने नववर्ष के मौके पर डाक्टरों के साथ बैठक..
★ डाक्टरों के साथ बैठक कर मरीजों को बेहतर सुविधा व सेवा देने के दिये निर्देश..
★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…
नैनीताल- नैनीताल के बीडी पांडे चिकित्सालय के पीएमएस ने नववर्ष के मौके पर डाक्टरों एवं समस्त स्टाफ को मरीजों को बेहतर सुविधा व इलाज देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा डाक्टरों को मरीजों के साथ सरल व्यवहार बानाकर पेश चाहिए जिससे मरीज और बेहतर अनुभव करे।
बुधवार को बीडी पांडे अस्पताल में नव वर्ष के मौके पर पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने डाक्टरों व अन्य स्टाफ के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने डाक्टरों से मरीजों को बेहतर इलाज देने व अस्पताल स्टाफ से मरीजों को बेहतर सुविधा देने को कहा। उन्होंने कहा बीते वर्ष अस्पताल में एक लाख से ज्यादा मरीजों को बेहतर उपचार मिला है। आगे भी मरीजों को बेहतर उपचार देकर अस्पताल का नाम किया जाए। इस दौरान डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ. मोनिका कांडपाल, डॉ. तनुजा, डॉ. नरेंद्र रावत व मेट्रन शशिकला पांडे मौजूद थे।