@आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन.. ★नैनीताल सीओ सोशल मीडिया पर पोस्ट प्रसारित करने पर की जाएगी कार्रवाई.. ★प्री पोल सर्वे कर लोग कर रहे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

96
Oplus_131072

@आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन..

★नैनीताल सीओ सोशल मीडिया पर पोस्ट प्रसारित करने पर की जाएगी कार्रवाई..

★प्री पोल सर्वे कर लोग कर रहे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल- निकाय चुनाव के चलते नैनीताल पालिकाध्यक्ष प्रत्याशियों के बीच सोशल मीडिया में प्री पोलिंग सर्वे कराया जा रहा है। जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। पुलिस ने सोशल मीडिया में प्रसारित की जा रही ऐसी सूचनाओं को तत्काल हटाने के निर्देश दिए है,और साथ ही चेतावनी भी दी यदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी के द्वारा किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी तैयारियों में लगे हुए हैं। शहर में पालिकाध्यक्ष और सभासद प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने अपने माध्यमों से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। ऐसे में चुनाव आयोग और पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है। बुधवार को फेसबुक पर नैनीताल पालिकाध्यक्ष प्रत्याशियों की लोकप्रियता को लेकर एक प्री पोलिंग सर्वे पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। निगरानी कर रही पुलिस तक जब पोस्ट पहुंची तो इसमें आचार संहिता का उल्लंघन होता पाया गया। सीओ प्रमोद साह ने बताया कि मतदान से पूर्व प्रत्याशियों की लोकप्रियता को लेकर इस तरह का सर्वे करवाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने सोशल मीडिया माध्यमों में इस तरह की सूचना प्रसारित नहीं करने की अपील की है। साथ ही बताया कि यदि इस तरह की सूचनाओं को प्रसारित कर आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।