@रेस्टोरेंट संचालक पिला रहा था शराब.. ★नैनीताल कोतवाली से कुछ मीटर की दूरी पर रेस्टोरेंट संचालक पिला रहा था शराब.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

195
Oplus_131072

@रेस्टोरेंट संचालक पिला रहा था शराब..

★नैनीताल कोतवाली से कुछ मीटर की दूरी पर रेस्टोरेंट संचालक पिला रहा था शराब..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

नैनीताल- शहर के मल्लीताल क्षेत्र में कोतवाली से कुछ ही मीटर की दूरी पर रेस्टोरेंट में शराब पिलाने का कारोबार चल रहा था। पुलिस छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट शराब पी रहे पर्यटकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने संचालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बुधवार रात कोतवाली एसआई दीपक कार्की, कांस्टेबल वीरेंद्र गोले अन्य पुलिस टीम के साथ मल्लीताल क्षेत्र में रेस्टोरेंट व होटलो का निरीक्षण कर रहे थे। इस बीच गाड़ी पड़ाव क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट के भीतर कुछ लोग शराब पी रहे थे। पुलिस को देख उन लोगों में हड़कंप मच गया। इस बीच कुछ लोग भी गए तो कुछ को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में पर्यटकों ने बताया कि दुकान में अन्य लोगों के साथ दुकानदार से शराब लेकर वह पी रहे थे। पुलिस को दुकान में बियर की बोतल व अंग्रेजी शराब के दो क्वाटर बरामद हुए। एसआई दीपक कार्की ने बताया कि सार्वजनिक स्थल में शराब पिलाने पर रेस्टारेंट संचालक अंडा मार्केंट निवासी सरफराज के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।