@सराहनीय..
★नैनीताल घुमने आए पर्यटकों की बिछड़ गई बच्ची को पुलिस ने माता पिता के सुपुर्द..
★पर्यटक ने नैनीताल पुलिस जताया आभार..
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..
नैनीताल- नैनीताल कोटा राजस्थान से घुमने आए पर्यटकों से उनकी बच्ची मल्लीताल भोटिया मार्केट गुरुद्वारे के पास बिछड़ गई,सूचना मिलते ही मल्लीताल रिक्शास्टैंड में मौजूद सीपीयू सुंदर सिंह ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए इसकी सूचना तुरंत डीसीआर को मय फोटो सहित दी। इसके बाद दोनों सीपीयू कर्मी बच्ची की खोजबीन के, लिए अलग अलग दिशाओं में निकल गए। इस दौरान बच्ची रोती हुई मालरोड पर ही मिल गई, जिसे रिक्शास्टैंड मल्लीताल चौकी लाया गया । सीपीयू सुंदर सिंह द्वारा बच्ची के पिता विशाल को फोन करके चौकी बुलाया गया और बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया । सीपीयू की चौकसी से न सिर्फ एक परिवार को उनकी खोई हुई बच्ची मिली बल्कि एक बड़ी घटना को भी होने से पहले रोक लिया गया । बच्ची के सकुशल मिलने पर पर्यटकों ने नैनीताल पुलिस का दिल से आभार जताया।