@प्रचार…
★नैनीताल पहुँचे सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी…
★मुख्यमंत्री ने जनता से भाजपा प्रत्यशियों को समर्थन देने अपील….
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…
नैनीताल । नैनीताल पहुँचे सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल,भवाली, भीमताल,के पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया ।
उन्होंने कहा निकायों में अगर भाजपा की सरकार होगी तो विकास के कार्य तेजी से होंगे और बजट की कमी भी नहीं होगी । उन्होंने जनता से नैनीताल नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को भरपूर समर्थन देने अपील की।उन्होंने कहा कि जीवंती भट्ट के साथ विधायक सरिता आर्या, सांसद अजय भट्ट का संरक्षण है।वहीं नैनीताल में संचालित योजनाओं जिनमें बलियानाला ट्रीटमेंट, झील के किनारे रेलिंग निर्माण, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, नयना देवी मंदिर के सौंदर्याकरण कार्य, चौराहों का चौड़ीकरण,का भी उल्लेख किया।
मुख्यमंत्री ने कैंची धाम परियोजना, तल्ला गेठिया में मानसिक चिकित्सा अस्पताल की स्वीकृति से भी लोगों को अवगत कराया। उन्होंने यूसी सी कानून के बारे में भी बताया और कहा कि सरकार डेमोग्रिफिक परिवर्तन किसी हाल में स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने उत्तराखंड में सशक्त भूकानून बनाने की भी बात कही। इस दौरान सांसद अजय भट्ट, पूर्व सांसद बलराज पासी,विधायक सरिता आर्या ,जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी जीवंती भट्ट, सहित कई कार्यकता मौजूद रहे।