@ मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के सभागार में मेटरनल डेथ सर्विलांस एवं रीस्पान्स एवं पोर्टल के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम…
★डॉ एन0सी0 तिवारी गर्भावस्था और प्रसव के दौरान रक्तस्राव या उच्च रक्तचाप से ग्रस्त विकार मेटरनल डेथ के लिये अधिक जिम्मेवार…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..
नैनीताल – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद नैनीताल में डॉ एच0सी0 पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर जनपद में मातृ मृत्यु अनुपात को काम करने के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के मुख्य सभागार में मेटरनल डेथ सर्विलांस एवं रीस्पान्स एवं पोर्टल के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 17 जनवरी 2025 व 18 जनवरी 2025 किया गया ।
प्रशिक्षण के दौरान डॉ एन0सी0 तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एम0 नैनीताल द्वारा मेटरनल डेथ समीक्षा पर प्रकाश डालते हुवे अवगत कराया की गर्भवती होने पर या गर्भावस्था की समाप्ति के 42 दिनों के भीतर महिला की मृत्यु मेटरनल डेथ समीक्षा की श्रेणी में आती है । गर्भावस्था और प्रसव के दौरान रक्तस्राव या उच्च रक्तचाप से ग्रस्त विकार मेटरनल डेथ के लिये अधिक जिम्मेवार है।
डॉ संजीव खर्कवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा मेटरनल डेथ समीक्षा ससमय किए जाने की बात कहते हुए अवगत कराया की मातृ मृत्यु के प्रत्यक्ष चिकित्सा और अप्रत्यक्ष चिकित्सा कारणों के रोकथाम में उचित कदम समय से उठाए जाने की आवश्यकता है। उक्त हेतु गर्भवती महिलाओ को समय से सुविधाये प्रदान किए जाने की आवश्यकता है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, बी एस कराकोटी, पंकज तिवारी, सरयूनंदन जोशी, दीवान सिंह बिष्ट, हरेन्द्र कठायत उपस्थित रहे। प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया की मातृ मृत्यु के प्रत्यक्ष चिकित्सा और अप्रत्यक्ष चिकित्सा कारणों के अलावा महिलाओं की निम्न सामाजिक-आर्थिक स्थिति, लैंगिक असमानता, निरक्षरता, शादी की कम उम्र, किशोर गर्भावस्था, परिवार नियोजन और सुरक्षित गर्भपात सेवाओं तक खराब पहुंच, गुणवत्तापूर्ण प्रसवपूर्व सेवाओं तक खराब पहुंच, प्रसव के समय कुशल उपस्थिति की अपर्याप्तता, परिवहन प्राप्त करने में कठिनाइयाँ/सुनिश्चित रेफरल की कमी, समय पर उचित आपातकालीन देखभाल प्राप्त करने में विफलता भी कारक होते है । मेटरनल डेथ सर्विलांस एवं रीस्पान्स पोर्टल के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई। मातृ मृत्यु के कारक देखभाल देने या लेने का निर्णय लेने में देरी, देखभाल/सुविधा पहुंचने में देरी, देखभाल प्राप्त करने में देरी आदि विषय पर भी जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण के दौरान ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक समन्वयक, डी0 ई0 ओ0, सी0 एच0 ओ0, नर्सिंग अधिकारी के अलावा, डॉ एन0सी0 तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एम0 नैनीताल, डॉ संजीव खर्कवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल, मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, बी एस कराकोटी, पंकज तिवारी, सरयूनंदन जोशी, दीवान सिंह बिष्ट, हरेन्द्र कठायत, मनोज बाबू, हेम जलाल आदि उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण का संचालन मदन मेहरा व हरेन्द्र कठायत द्वारा किया गया।