@कुलपति ने किया डीएसबी परिसर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने शुक्रवार को डीएसबी परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डीन साइंस से जूलॉजी विभाग तक सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य, पुस्तकालय में ऑडिटोरियम निर्माण, वनस्पति विज्ञान विभाग में हाइड्रोपोनिक्स और मशरूम सेंटर की संभावनाओं का आकलन किया।कुलपति प्रो. रावत ने छात्रावास एवं भूस्खलन से संबंधित कार्यों का भी जायजा लिया और सभी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने परिसर की पानी की समस्याओं को सुलझाने के लिए पानी की टंकी के निर्माण तथा न्यू आर्ट्स ब्लॉक के मंच को बेहतर बनाने का सुझाव दिया।
वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कार्यवाहक डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. ललित तिवारी ने कुलपति को ड्रेसेना ट्रिफेसियेट पौधा भेंट किया। कुलपति ने वनस्पति विज्ञान विभाग के मिस्ट चैंबर और फॉरेस्ट्री विभाग के ग्रीन पॉली हाउस को भी सुधारने के निर्देश दिए।इस अवसर पर डीएफओ नैनीताल ने डीएसबी परिसर को “ग्रीन कैंपस” का प्रमाण पत्र प्रदान किया, जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनका आभार व्यक्त किया।कुलपति के निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता संजय पंत, डॉ. कपिल खुलबे, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. प्रभा पंत, नवल बिनवाल, आनंद रावत, और गणेश बिष्ट उपस्थित रहे।