@दुःखद… ★अनियंत्रित बाइक खाई में गिरी.. ★दुर्घटना में दौरान दो मौत.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) ” स्टार खबर” नैनीताल…

87
Oplus_131072

@दुःखद…

★अनियंत्रित बाइक खाई में गिरी..

★दुर्घटना में दौरान दो मौत..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) ” स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल- नैनीताल हल्द्वानी रोड आमपड़ाव के पास तीव्र मोड़ पर दो बाइक सवार पुल से नीचे गिर गए। गहरी खाई में गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। रेस्क्यू कर पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम तल्लीताल क्षेत्र में रहने वाले दो युवक यूके 04 एडी 4840 बाइक में हल्द्वानी से नैनीताल को आ रहे थे। आम पड़ाव के पास तीव्र मोड़ पर असंतुलित होकर दोनों बाइक सवार खाई में गिर गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट पुलिस, दमकल व एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने रेस्क्यू कर दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने बताया कि रोज विला कम्पाउंड निवासी वैभव (22) व तल्लीताल निवासी अर्पित चौहान (21) गंभीर रूप से घायल थे। दोनों घायलों को 108 के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया । सुशीला तिवारी अस्पताल में दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया है।