@नैनीताल पिछले 3 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश होने कारण जगह-जगह नुकसान 】की ….
★थापला ,पट्टी मंगोली में शव मिलने से हड़कंप…
★रिपोर्ट – ( सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल…..
नैनीताल। नैनीताल जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिस कारण जगह-जगह नुकसान होने की सूचनाएं मिल रही हैं।
बुधवार को भी आपदा कंट्रोल से प्रातः 8:30 बजे ग्राम थापला , पट्टी मंगोली में एक व्यक्ति की खमारी गधेरे में की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम को तत्काल घटना स्थल पर रवाना किया गया।
राजस्व विभाग की टीम और ग्रामवासियों के सहयोग से नाले से 2 किमी दूर चन्द्र दत्त बिष्टानिया पुत्र जीवन चन्द्र बिष्टानिया (उम्र 44 वर्ष) निवासी ग्राम थापला पट्टी मंगोली तहसील व जिला नैनीताल का शव बरामद किया गया। उपजिलाधिकारी नैनीताल राहुल साह द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। राजस्व पुलिस द्वारा पंचनामा आदि की कार्यवाही की गई। सबंधित अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित परिवार को आपदा अनुग्रह धनराशि स्वीकृत कर वितरित की जाएगी।
इसके अलावा भारी बारिश के कारण थापला जलाल गांव मोटर मार्ग से किमी दूर घसयारी नाले के अत्याधिक जल प्रवाह से मार्ग धंस गया है। थापला गांव में 2 पनचक्की भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। साथ ही सिंचाई नहरे भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।