@नैनीताल पूरे जोश के साथ मनाया गया76 वा गणतंत्र दिवस…
★ रेखा आर्य रही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि..
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) ” स्टार खबर” नैनीताल..
नैनीताल। आज नैनीताल में पूरे जोश के साथ 76 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। सुबह 11 बजे से परेड शुरू हुई।इस साल 26 जनवरी परेड के दौरान पुलिस की आठ और एनसीसी कैडे ट्स की एक टोली परेड में प्रतिभाग किया । इस दौरान 176 पुलिसकर्मी और साथ ही 22 एनसीसी के कडेड ने कार्यक्रम बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । डीएसए मैदान में 76 वे गणतंत्र दिवस पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या मुख्य अतिथि रहीं उन्होंने परेड की सलामी ली।
इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा
उत्तराखंड एक उदाहरण बनने के स्वरूप में है।देवभूमि में मातृशक्ति को क्षैतिज आरक्षण के रूप में 30% आरक्षण दिया गया है जिसका लाभ उन्हें नौकरी तो मिल ही रहा है इसके साथ-साथ उनके लिए प्रेरणा स्रोत भी है। उन्होंने कहा हम महिलाओं के लिए जल्द ही लोहाघाट और चंपावत में गर्ल्स स्पोर्ट कॉलेज खोलने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा इतना तय है कि उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहा है। उन्होंने पिछले 2 महीने में दो दर्जन से ज्यादा प्रशिक्षण शिविरों लगाए गए है। उन्होंने कहा हम इन राष्ट्रीय खेलों के मेजबान है और सबसे बेहतर यही होगा कि हम पहला स्थान हासिल करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस तरह से प्रदेश के खिलाड़ियों के पदक जीतने पर इनाम राशि को दोगुना किया है जहाँ पहले खिलाड़यों को 6 लाख दिया जाता था उसे बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया है और हर पदक विजेता को आउट ऑफ टर्म सरकारी नौकरी देने का कानून बनाया है, उसने प्रतिभागी खिलाड़ियों के मन में एक नया उत्साह पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में सफलता के लिए अपना सर्वस्व झोंकने के लिए तैयार हैं।
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष कुल 2025 युवा शंखनाद के साथ आयोजन की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान डीआईजी कुमाऊं डॉ. योगेंद्र रावत, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, डीएम वंदना सिंह, एसपी क्राइम एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस लाइन नैनीताल के प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा, सीओ सुमित पांडे सहित कई अधिकारी मौजूद रहें।