नैनीताल अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने 9 अगस्त 1942 की क्रांति को याद किया…..
★डॉ अनुपम प्रकाश लाल साह ने गांधी जी के 1942 में करो या मरो का नारे की विस्तृत जानकारी दी….
★रिपोर्ट– ( सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…..
नैनीताल अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने 9 अगस्त 1942 की क्रांति को याद करते हुए तल्लीताल महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में पुष्प चढ़ाए । इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद डॉ अनुपम औऱ प्रकाश लाल साह ने बताया कि 1942 में अंग्रेजी सत्ता को भारत की जमीन से उखाड़ फेंकने के लिए गांधी जी के नेतृत्व में जो अंतिम लड़ाई लड़ी गई थी उसे अगस्त क्रांति के नाम से जाना जाता है,इस लड़ाई में गांधी जी ने करो या मरो का नारा देकर अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए पूरे देश के युवाओं से आह्वान किया । कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद डॉ महेंद्र सिंह पाल, प्रकाश लाल शाह ,डॉ अनुपम श्रीवास्तव, सरिता खेड़ा ,कनक साह , पवन बिष्ट ,ममता जोशी ,निर्मल चौधरी मौजूद रहे।