@38वें राष्ट्रीय खेलों में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट मुकाबला..
★सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को हराया..
★ फुटबॉल फाइनल में हरियाणा और ओडिशा का होगा मुकाबला..
★रिपोर्ट-(सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..
हल्द्वानी । हल्द्वानी 38वें राष्ट्रीय खेलों के महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 4-1 से जीत दर्ज करके फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया। हरियाणा और ओडिशा के बीच फाइनल मुकाबले के लिए 6 फरवरी को खिताबी मुकाबला मुकाबला गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 6 बजे खेला जाएगा। आज के मुकाबले में हरियाणा की ओर से ममता ने पहले हाफ में दो शानदार गोल दागे। वहीं, पश्चिम बंगाल की ओर से रंजीता ने एकमात्र गोल किया।हरियाणा की स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी ममता, जिन्होंने सेमीफाइनल में दो गोल किए, ने कहा कि उनकी टीम फाइनल में भी दमदार प्रदर्शन करेगी और फाइनल मुकाबले में ओडिशा को हराकर खिताब अपने नाम करेंगे। टीम की कप्तान संजू ने कहा कि पहली बार हरियाणा की महिला फुटबॉल टीम ने नेशनल गेम्स के फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने कहा टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर फाइनल में जीत के लिए रणनीति तैयार की जा रही है।