@मुकदमा…
★नाबालिग को टैक्सी स्कूटी किराए पर देने पड़ा भारी…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..
नैनीताल । नैनीताल में नाबालिग को टैक्सी स्कूटी किराए पर देना टैक्सी संचालक को पड़ा भारी,जिसके चलते टैक्सी स्कूटी किराए पर देने पर पुलिस ने स्कूटी सीज कर दिया और साथ ही स्कूटी स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर सड़क सुरक्षा के तहत सोमवार को तल्लीताल क्षेत्र में एसओ रमेश सिंह बोरा द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान डांठ चौराहे पर दो बच्चे एक टैक्सी स्कूटी को लेकर जा रहे थे ।पुलिस ने जब स्कूटी चालक से डीएल मांगा तो उन्होंने कहा उनके पास डीएल नही है। पूछताछ में पता चला कि दोनों नाबालिग हैं,और वह 500 रुपये देकर स्कूटी किराए में लाए हैं। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि स्कूटी संख्या यूके 04 टीबी 7612 को सीज कर 36 हजार का कोर्ट चालान किया गया है। साथ ही नाबालिग को स्कूटी किराए पर देने पर मल्लीताल निवासी कुनाल रेशवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने अपील की है कि कोई भी परिजन व टैक्सी बाइक संचालक नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें।