@उत्तराखंड हाई कोर्ट के जज बने आलोक मेहरा… ★अधिवक्ता से जज बनने के बाद अधिवक्ताओं में खुशी.. ★जल्द हो सकता है शपथ ग्रहण .. ★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर ” नैनीताल…

196

@उत्तराखंड हाई कोर्ट के जज बने आलोक मेहरा…

★अधिवक्ता से जज बनने के बाद अधिवक्ताओं में खुशी..

★जल्द हो सकता है शपथ ग्रहण ..

★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल – उत्तराखंड हाई कोर्ट में एक और जज की नियुक्ति हो गयी है। अधिवक्ता आलोक मेहरा को उत्तराखंड हाई कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त किया है। पिछले 15 महीनों से केंद्र सरकार में नियुक्ति का मामला लटका था जिसको अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद नियुक्ति मिली है। आलोक मेहरा सिविल सर्विस राजस्व के साथ संवैधानिक मामलों के जानकार हैं। आलोक मेहरा की पढ़ाई नैनीताल और हल्द्वानी से हुई है और कानून की पढ़ाई उन्हौने दिल्ली विश्वविद्यालय से की है। साधारण परिवार से ताल्लुख रखने वाले आलोक मेहरा को जज बनाये जाने पर अधिवक्ता समाज मे खुशी है कई अधिवक्ताओं ने उनको बधाई दी है, जल्द ही अब उत्तराखंड हाई कोर्ट में शपथ ग्रहण होगा।