@चयन.. ★कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के इतिहास विभाग के 5 शोधार्थियों का सहायक प्रोफेसर पद पर चयन… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

50

@चयन..

★कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के इतिहास विभाग के 5 शोधार्थियों का सहायक प्रोफेसर पद पर चयन…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के इतिहास विभाग के 5 शोधार्थियों का सहायक प्रोफेसर पद के लिए चयनित
कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के इतिहास विभाग के पांच शोधार्थियों का लोक सेवा आयोग द्वारा इतिहास विषय में सहायक प्रोफेसर पद के लिए चयन किया गया है। विभाग ने इन सभी शोधार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय घिल्डियाल ने बताया कि इतिहास विभाग की शोधार्थी डॉ. निशा और डॉ. रेखा ने अपना शोधकार्य प्रो. सावित्री कैरा जंतवाल के निर्देशन में पूरा किया वहीं, डॉ. गौरव कुमार ने अपना शोध डॉ. रीतेश साह के मार्गदर्शन में, डॉ. गणेश मठोलिया ने प्रो. गिरधर सिंह नेगी के निर्देशन में तथा डॉ. इंदु मेहता ने प्रो. अजय एस. रावत के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है।
इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय घिल्डियाल, प्रो. सावित्री कैडा जंतवाल, प्रो. संजय टम्टा, डॉ. रीतेश साह, डॉ. शिवानी रावत, डॉ. मनोज बफिला, इतिहास विभाग के शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने चयनित शोधार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसके अतिरिक्त, कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) और अन्य विभागों के शिक्षकों ने भी चयनित सहायक प्रोफेसरों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।