@राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन..
★कुमाऊ मंडल के चिकित्सा अधिकारियों का दिवसीय प्रक्षिक्षण कार्यक्रम…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..
नैनीताल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कुमाऊ मंडल के चिकित्सा अधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रक्षिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दीप कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर डॉ संजीव खर्कवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ आरुषि गुप्ता चर्म रोग विशेषज्ञ , डॉ मनीष मेरिया चर्म रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कुष्ठ रोग मुख्य रूप से त्वचा और परिधीय नसों (दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड के बाहर की नसों) को प्रभावित करता है। इस दौरान विशेष प्रकार के चकत्ते और धब्बो का विकास होता है। इन धब्बो में कोई खुजली नहीं होती है। कुष्ठ रोगो का इलाज के लिए छह माह से दो साल तक का समय लग सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि रोग की गंभीरता कितनी है और किस तरह का कुष्ठ रोग है। कुष्ठ रोग का इलाज मल्टीड्रग थेरेपी (एमडीटी) से किया जाता है,इस रोग का इलाज सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क किया जाता है।
कुष्ठ रोग के इलाज के लिए जो उपचार किए जाते हैं उसमें एंटीबायोटिक दवाओं का संयोजन, भौतिक चिकित्सा, पुनर्निर्माण सर्जरी, परामर्श और सहायता,जो
कुष्ठ रोग के इलाज के लिए, ज़रूरी है और साथ ही डॉक्टर की सलाह पर पूरा इलाज किया जाए।
कार्यक्रम के दौरान मनोज मर्तोलिया, ख्यालीराम सती, दीवान सिंह बिष्ट मौजूद रहे।