@अब दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगा 4G सिंग्नल..
★भारत सरकार के फोर जी सेच्युरेशन प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल के 42 टावर स्थापित..
रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल
नैनीताल। बीएसएनएल के फोर-जी सेच्युरेशन प्रोजेक्ट के चलते नैनीताल दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पहली बार 4G जी इंटरनेट की सुविधा मिलने जा रही है।
दूरसंचार विभाग के डिवीजन इंजीनियर विकास मेहरा ने बताया इस फोर-जी सेच्युरेशन प्रोजेक्ट के तहत नैनीताल जिले में 48 टावर स्थापित किए जाऐंगे। जिनमे अभी तक 42 टावरों के संचालन शुरू कर दिया गया है ।
दूर-दराज के गांवों तक फोर जी इंटरनेट की सुविधा देने के लिए फोर-जी सेच्युरेशन प्रोजेक्ट चल रहा है। इसमें बीएसएनएल की ओर से नैनीताल जिले में 48 टावरों के लिए बीएसएनएल ने जिला प्रशासन से भूमि की मांग की थी, जहां 90 प्रतिशत भूमि सरकार ने बीएसएनएल को उपलब्ध करा दी है। वहीं, 10 प्रतिशत निजी भूमि पर बीएसएनएल फोर जी टावर लगाएगा। इस प्रोजेक्ट के चलते गांव के लोगों को फोर जी इंटरनेट से जुड़ी सभी सेवाएं जैसे बैंकिंग सेवा, ऑनलाइन पढ़ाई, और अन्य डिजिटल सेवा का लाभ मिलेगा।
मेक इन इंडिया के तहत के इन सभी टावरों में उपयोग होने वाले उपकरणों को भारत की टी सी इस,टाटा,तेजस कंपनियां बना रहीं है ।उन्होंने कहा विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर कई टावरों में जनरेटर की व्यवस्था की गई है,और जिन स्थानो पर जनरेट नही है वहां पर कुछ टावरों को सौर्य ऊर्जा से संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा विभाग द्वारा ग्राहकों को अच्छी सुविधा दी जा रही है जिसके चलते बीएसएनएल के कनेक्शन लेने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही है ।