@. घोटाला… ★. रीठा में जल जीवन मिशन योजना के नाम पर हुआ बड़ा घोटाला ★. जल जीवन मिशन में लाखों का गबन का मामला उजागर, आरोपी गिरफ्तार, पाइप और वाहन जब्त। रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

173

@. घोटाला…

★. रीठा में जल जीवन मिशन योजना के नाम पर हुआ बड़ा घोटाला

★. जल जीवन मिशन में लाखों का गबन का मामला उजागर, आरोपी गिरफ्तार, पाइप और वाहन जब्त।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

चम्पावत/रीठासाहिब। थाना रीठासाहिब क्षेत्र के ग्राम धरसौं में जल जीवन मिशन योजना का कार्य किए बगैर 2 लाख रुपये का भुगतान हासिल कर भ्रष्टाचार को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक वाहन से 50 हजार की कीमत के पाइप व अन्य सामग्री भी बरामद की है। माना जा रहा है कि आरोपी गांव में रातों रात पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य करना चाह रहा था। मोहन नाथ गोस्वामी पुत्र बची नाथ गोस्वामी निवासी ग्राम धरसौं ने थाना रीठा साहिब में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम में जल जीवन मिशन पेयजल योजना के तहत दो लाख रुपये स्वीकृत हुए थे। आरोप था कि तिलोमणि भट्ट पुत्र प्रेम बल्लभ निवासी मछियाड़ ने धनराशि को निकाल लिया। जबकि उसने पाइप लाइन का कोई भी कार्य नहीं किया। यह भी बताया कि आरोपी कभी उनके गांव में भी नहीं आया। पुलिस ने जांच करने के बाद पाया कि तिलोमणि भट्ट के पुत्र भुवन चंद भट्ट ने फर्जी तरीके से प्रस्ताव बनाकर ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ मिलकर दो लाख रुपये के सरकारी धन का गबन किया गया है। इस पर पुलिस ने धारा 318(4)/338/ 336(3)/ 340 (2) बीएनस पंजीकृत किया। एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में चेकिंग अभियान पर थी, तभी रीठा बाजार की ओर से एक पिकप संख्या UK03CA-0635 आती हुई दिखाई दी। जिसके ऊपर पाइप लदे हुये थे। पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम भुवन चन्द्र भट्ट पुत्र तिलोमनी भट्ट उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम मछियाड़ बताया। वाहन में आगे से पीछे की ओर कुल 39 पाइप, 31 सॉकेट, 06 यूनियन, 02 एल्बो बरामद हुईं। पुलिस ने चालक से सामान के बारे में पूछा तो उसने बताया कि लघु सिंचाई विभाग के एक जेई के माध्यम से पाइपों को धरसौं क्षेत्र में रात्रि में चोरी छुपे लगाया जाना था। पुलिस ने ​भुवन भट्ट को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बरामद माल की कीमत लगभग 50 हजार बताई है। वाहन को सीज किया गया है। पुलिस टीम में एसओ कमलेश भट्ट, एएसआई कुंदन सिंह बोरा, एचसी पूरन नाथ, एचसी मनोज कुमार, सुमित राणा शामिल रहे।