@. तैयारी…
★. नैनीताल डिवीजन को वनाग्नि से बचाने के तैयारियां शुरू, जंगलों को बचाने वाली वन पंचायतों व ग्राम पंचायतों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा
★. जिसने जंगल में लगाई आग, नाम बताओ 20 हजार पाओ…
रिपोर्ट,(चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर
नैनीताल :
नैनीताल वन प्रभाग के जंगल को फायर सीजन में वनाग्नि से बचाने के लिए विभाग की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही हैं। सेटेलाईट के साथ 70 क्रू स्टेशनों से भी वनाग्नि पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा लोग फायर एप से भी सीधे क्षेत्र में आग की सूचना दे सकते हैं, वहीं जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही सूचना देने वालों को 20 हजार इनाम दिया जाएगा। यह बात बुधवार को नैनीताल में नैनीताल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने पत्रकार वार्ता में कही। जोशी ने बताया कि जंगलों को आग से बचाने के लिए नैनीताल वन प्रभाग की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं। बताया कि डिविजन में पांच कंपाटमेंट कैंचीधाम, भीमताल रोड, नैनीताल काठगोदाम रोड, कालाढूंगी रोड और रामगढ़ रोड को संवेदनशील घोषित किया गया है। कहा कि फायर सीजन में यहां वन विभाग की टीम को तैनात किया जाएगा ताकि आग की घटना पर तुरंत आग को बुझाकर जंगल में फैलने से रोका जा सके, वहीं आग लगाने वालों पर इस वर्ष कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही आग लगाने वालों को सूचना देने पर 20 हजार नकद इनाम दिया जाएगा। बता दें कि बीते वर्ष नैनीताल डिविजन में हरे भरे जंगल वनाग्नि के भेंट चढ़ गए थे। विभाग की तैयारियों के व लाख कोशिशों के बाद भी जंगलों को आग से नहीं बचाया जा सका जिससे सबक लेते हुए इस वर्ष बन विभाग ने विशेष तैयारियां कर ली हैं। विभाग ने इन दिनो कंट्रोल बर्निंग कर ली है जो डिविजन की ओर से फ रवरी माह भर चलाई जाएगी, जिसके बाद 15 जून तक वन विभाग जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने का कार्य करेगा। जिसके लिए वन विभाग की नैनीताल डिविजन में मौजूद 70 क्रू स्टेशन में विभागीय कर्मचारियों समेत 300 फायर वाचर तैनात करेगा। जंगलों को बचाने वाली वन पंचायतों व ग्राम पंचायतों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा ..