@नैनीताल महाशिवरात्रि पर्व की धूम… ★सुबह से नैनीताल के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ ….. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

21

@नैनीताल महाशिवरात्रि पर्व की धूम…

★सुबह से नैनीताल के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ …..

  1. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल। नैनीताल महाशिवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है। सुबह से नैनीताल के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।श्रद्धालु लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। वहीं घंटे-घड़ियालों व शंख की ध्वनियों के बीच बाबा भोलेनाथ के जयघोष किया जा रहा है। नैनीतालन बिड़ला विद्या मंदिर स्कूल (मंगलावली) के समीप ऊँचे टीले में बने शिव मंदिर में मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए जल, दूध और बेलपत्र अर्पित कर रहे हैं।