@. परेशानी… ★. रीठा साहिब में गैस की किल्लत से उपभोक्ता परेशान ★. घंटों इंतजार के बाद जा रहे हैं खाली हाथ वापस रसोई गैस एजेंसी होने के बावजूद उपभोक्ता परेशान रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

9

@. परेशानी…

★. रीठा साहिब में गैस की किल्लत से उपभोक्ता परेशान

★. घंटों इंतजार के बाद जा रहे हैं खाली हाथ वापस रसोई गैस एजेंसी होने के बावजूद उपभोक्ता परेशान

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

पाटी/लोहाघाट: जिले के रीठा साहिब में रसोई गैस एजेंसी होने के बावजूद पिछले एक महीने से रसोई गैस की भारी किल्लत बनी हुई है जिस कारण उपभोक्ता काफी परेशान है सुबह से शाम तक घंटो इंतजार करने के बाद बाद भी उपभोक्ताओं को रीठा साहिब में मौजूद गैस एजेंसी के द्वारा गैस उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जिस कारण लोगों में काफी आक्रोश है।क्षेत्र के कृष्णा राम, मोहन सिंह राम सिंह कैलाश सिंह केसर सिंह, प्रमोद सिंह आदि लोगों का कहना है खाली सिलेंडर को लेकर आने-जाने में उनका पूरा दिन और पैसा बर्बाद हो रहा है लोगों ने कहा यहां पर आए दिन गैस की किल्लत बनी रहती है साल, टाण, मछयाड़, चोड़ा पित्ता, परेवा , चौड़ा मेहता, कुलयाल गांव आदि दूर दराज क्षेत्र के ग्रामीण सुबह से ही रसोई गैस लेने रीठा साहिब पहुंचते जहां गैस के इंतजार में उनका पूरा दिन निकल जाता हैं लेकिन गैस एजेंसी के द्वारा उन्हें रसोई गैस उपलब्ध नहीं कराई जाती है जिस कारण उनका समय और पैसा बर्बाद हो रहा है लोगों ने प्रशासन व गैस एजेंसी प्रबंधकों से गैस उपलब्ध कराने की मांग की है वही रसोई गैस प्रबंधकों के खिलाफ क्षेत्र में काफी आक्रोश है।