@डॉ एच0सी0 पन्त मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

25

नैनीताल। डॉ एच0सी0 पन्त मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर रेलवे पुलिस रेलवे स्टेशन काठगोदाम में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस जवानों , सफाई कर्मचारी एवं टैक्सी यूनियन के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र कठायत द्वारा कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को तंबाकू से होने वाली हानियां एवं कोटपा एक्ट- 2003 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, साथ ही तंबाकू की गिरफ्त में आए व्यक्ति को किस प्रकार काउंसलिंग के माध्यम से समाज की मुख्य धारा से पुनः जोड़ा जा सकता है इस पर काउंसलर डॉo मेघना परवाल द्वारा जानकारी प्रदान की गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मदन मेहरा, देवेंद्र सिंह, दीवान सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल ललित,रतन सिंह, इंदु बिष्ट, होमगार्ड जगदीश पलाडिया, भुवन चंद्र आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।