उत्तराखंड । चमोली जिले के माणा गांव के समीप हिमस्खलन होने से सड़क निर्माण कार्य में लगे बी.आर.ओ. के 55 मजदूर बर्फ में दब गए । रेस्क्यू के दौरान अभीतक 47 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि 8 मजदूरो की अभी तक बर्फ में फसे हुए है।इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ पहुंचकर रेस्क्यू कार्य की जानकारी ली और दुर्घटना में घायल मजदूरों से भी मुलाकात की। खराब मौसम, के चलते रेस्क्यू टीम को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर भी उड़ान नही भर पा रहा जिसके कारण रेस्क्यू में देरी हो रही हैं। सेना सहित आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं।वहीं घायल मजदूरों को जोशीमठ के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सड़क पर भारी बर्फ जमा होने के कारण बचाव दलों को पैदल जाना पड़ रहा है। मौसम साफ होते ही लापता मजदूरों की तलाश जारी है। प्रशासन द्वारा दबे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के हर संभव प्रयास किया रहा है।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट