@मौसम.. ★नैनीताल मौसम ने एक बार फिर बदली करवट… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

71
oplus_2

नैनीताल । मौसम ने एक बार फिर बदली करवट। नैनीताल रविवार,सोमवार जहाँ तेज धूप खिली थी वहीं आज सुबह से हल्के बादल के बाद दिन में तेज बारिश और ओलों से ठंड बढ़ गई। बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों को भी बारिश व बढ़ी ठंड से परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। शाम को ठंड बढ़ने से पर्यटक भी होटलों से बाहर नही निकले।मंगलवार के दिन दोपहर बाद हल्की बारिश ओलावृष्टि हुई।

हालांकि तेज बारिश की संभावनाएं नजर आ रही थीं, लेकिन शाम तक हल्की बारिश व ओलावृष्टि होती रही। जीआईसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी नवीन धूसिया के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 13 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।