@कुमाऊं विश्वविधालय द्वारा विकसित भारत युवा सांसद का आयोजन शीघ्र.. ★ युवाओं को इसके माध्यम से अपने विचारों को रखने का बेहतर मौका मिलेगा.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

17

नैनीताल।कुमाऊं विश्वविधालय द्वारा विकसित भारत युवा सांसद का आयोजन शीघ्र ही किया जाएगा। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय उत्तराखंड द्वारा उक्त कार्यक्रम को आयोजित किया जाना है । इस हेतु 18 से 25 वर्ष के युवा माई भारत पर पंजीकरण करना अनिवार्य है । युवाओं को इसके माध्यम से अपने विचारों को रखने का बेहतर मौका मिलेगा तथा विकसित भारत पर अपने विचार साझा करने का मौका मिलेगा । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम संयोजक डॉ शिवांगी ने सभी विद्यार्थियों से कहा की वो तत्काल रजिस्ट्रेशन करा लें जिससे उन्हें अपने विचार रखने का मौका मिल सकेगा। विद्यार्थी की संख्या पंजीकरण हेतु नैनीताल जिले में 5000 की संख्या निर्धारित की गई है । उत्तराखंड में दस विद्यार्थियों को विधान सभा तथा चार विद्यार्थियों को संसद में विचार रखने का अवसर मिलेगा । आज इस विषय में एक आवश्यक बैठक ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुई जिसमें प्रॉफ ललित तिवारी , डॉ विजय कुमार ,डॉ शिवांगी ,डॉ नेगी के साथ युवा अधिकारी दिलवा तेवतिया शामिल रही।