@किसान मेला.. ★मुक्तेश्वर किसान मेले में लोगों को पशुपालन व कृषि से संबंधित जानकारी दी गई.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..

15

नैनीताल। मुक्तेश्वर आईवीआरआई ग्राउंड में आयोजित किसान मेले का उद्घाटन संयुक्त निदेशक डॉ. यशपाल सिंह मलिक ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय शीतजल मत्स्य अनुसंधान निदेशालय भीमताल के निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय व विशिष्ट अतिथि विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत रहे।

मेले में किसानों के लिए मुर्गी प्रदर्शन ईकाई, बकरी एवं गौपालन, पशु स्वास्थ्य ‌शिविर, मानव चिकित्सा शिविर, वैज्ञानिक किसान संवाद, कृषि उत्पाद प्रदर्शन एवं बिक्री, विभिन्न एनजीओ के स्टाल लगाए गए। मेले में प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम पोखरी,सुनकीय कस्यालेख, भटेलिया, के समीपवर्ती क्षेत्रों से पहुँचे तकरीबन 500 से ज्यादा किसानों को कृषि,पशुपालन, मत्स्य पालन,मशरूम उत्पादन आदि के वैज्ञानिक तरीके बताए गए,और साथ ही पशुओं में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए किसानों को दवा भी दी गई।

इस दौरान आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक डॉ. यशपाल सिंह मलिक, प्रभारी सीआईटीएच वैज्ञानिक अरुण किशोर,डॉ. पुतान सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अमोल गुरव, डॉ. दीपिका, प्रगतिशील किसान पृथ्वीराज, हेमा डंगवाल, राजेश कुमार, गोविंद सिंह जीना, तारा दत्त लोहनी, हरेंद्र लोधियाल, गोविंद रावत, खुशाल नेगी, सतीश नेगी, मोहन बिष्ट, नागमन सिंह, गोपाल सिंह, किशन सिंह आदि मौजूद रहे।