नैनीताल। श्री राम सेवक सभा की ओर से 29वां फागोत्सव में आज होलियारों ने जुलूस में 200 किलो हर्बल रंग उड़ाया। होलियारों ने मल्लीताल बाज़ार का भ्रमण के दौरान जम कर रंगो की होली खेली ।
खड़ी होली का गायन पर होलियारों ने होली नृत्य किया,जिसमें बच्चे,महिलाएं एवं बुजुर्गों के ने समा बाध दिया। फोरोग्राफी प्रतियोगिता के चलते फोटोग्राफरों ने फोटो खिंची,जिसमें प्रथम स्थान में प्राप्त करने पर 7500 ,द्वितीय 5000 तथा तृतीय 3500 का रखा गया है । प्रथम स्थान पर आने वाले को बुरांश संस्था कौसानी थ्रेस कपूर द्वारा फोटोग्राफी की कार्यशाला मुफ्त कराई जाएगी ।शाम को सभा भवन में पुरुषों की होली एवं होलिका दहन किया गया।
इस दौरान कैलाश जोशी ,भीम सिंह कार्की ,हीरा रावत ,बिमल चौधरी ,,पारस जोशी , केदार सिंह राठौर ,मिथिलेश पांडे ,वीरेंद्र , चंदन जोशी ,गिरीश भट्ट ,मुकेश जोशी मौजूद रहे।