@ग्रामीण भारत महोत्सव.. ★नाबार्ड के सहयोग से चेष्टा विकास एवं कल्याण संस्था द्वारा ग्रामीण भारत महोत्सव का शुभ आरंभ… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

9

काठगोदाम। तीन दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव कार्यक्रम 16 मार्च से 18 मार्च तक रामलीला मैदान शीश महल काठगोदाम में चलेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल एवं जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने रिबन काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में तीस से भी अधिक स्टॉल लगाकर महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यो द्वारा निर्मित सजावटी उत्पाद यथा ऐपन जूट से बने हुए बैग, रगोली एवं जैविक खाद्य पदार्थ की भी प्रदर्शनी लगाई गई है। कार्यक्रम को नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी एमएसएमई भारत सरकार के सहायक निदेशक अमित मोहन विकासखंड भीमताल के प्रमुख डॉ0 हरीश बिष्ट, दूरदर्शन समाचार नैनीताल के प्रभारी गितेश त्रिपाठी ने भी संबोधित कर ग्रामीण भारत के विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए विकसित भारत में ग्रामीण भारत की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा पारंपरिक परिधानों, वेशभूषाओं में मंगल गीत, लोकगीत की शानदार प्रस्तुति की गई इसके अलावा बालिका साधना द्वारा महिलाओं की वर्तमान स्थिति एवं उनके सशक्तिकरण पर एक संक्षिप्त भाषण भी दिया गया तथा बाल कलाकारों द्वारा भी ग्रुप डांस प्रस्तुत कर हमारी संस्कृति और विरासत का भी प्रदर्शन किया गया। मंच का संचालन उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार भी बी डी नैनवाल द्वारा करते हुए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उनके सशक्तिकरण में किया जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी गई। चेष्टा संस्था की अध्यक्ष सुमन अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया गया एवं उपस्थित महिला स्वयं सहायता समूह को आश्वासन दिया गया किया गया कि उनकी प्रगति में चेष्टा संस्था सदैव प्रयासरत रहेगी। उनके द्वारा अधिक से अधिक लोगों को इस महोत्सव में आने की अपील करते हुए अधिक से अधिक खरीदारी कर महिलाओं का उत्साहवर्धन करने का भी आग्रह किया गया।