@काफल… ★नैनीताल मंडी में बिका सीजन का पहला काफल,.. ★चार सौ रुपये प्रति किलो बिका रहा काफल… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

29
Oplus_16908288

नैनीताल। ये जलवायु परिवर्तन का ही असर है कि समय से पहले काफल पकने लगे है ।  मंगलवार को मल्लीताल मंडी में सीजन का पहला काफल आने लगा है। सौड़ बग्गड़ क्षेत्र से एक ग्रामीण चार किलो काफल लेकर मंडी पहुंचा। समय से पहले काफल पकने का मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन है जिसके चलते नैनीताल व आसपास के क्षेत्र में इस बार काफल समय से पूर्व पक गया है।

मंगलवार को नैनीताल के सौड़ बग्गड़ क्षेत्र से एक ग्रामीण चार किलो काफल लेकर मंडी में पहुंचा।  मंडी का काम करने वाले वैभव साह ने बताया कि सौड़ क्षेत्र से एक ग्रामीण सीजन का पहला काफल लेकर आया था। बताया कि मंडी में रखते ही चार किलो काफल 400 रुपया प्रति किलो की दर से बिक गया।