नैनीताल। कुमाऊँ विश्विद्यालय कुलपति आवास की दीवार से लगे हुए अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की है।कुलपति की शिकायत पर डीडीए की टीम ने अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया है।बता दें कि कुमाऊँ विवि की भूमि पर अवैध निर्माण के मामले सामने आने के बाद कुमाऊँ विवि की ओर से बीते दिनों कार्रवाई की गई थी। इसके बाद अब कुलपति आवास की दीवार से चिपकाकर एक व्यक्ति की ओर से अवैध निर्माण कर लिया गया। कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत की शिकायत के बाद मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। जहां अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि कुलपति की शिकायत पर उनके आवास से लगे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट