@पहाड़पानी में निःशुल्क फलदार पौधे एवं दवा वितरित…. ★रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

46

पहाड़पानी (नैनीताल)। क्षेत्र के पहाड़पानी बैण्ड में बुधवार को निःशुल्क फलदार पौधे एवं आयुवैदिक उपचार कर निशुल्क दवा वितरित की गई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री रंजन सिंह बर्गली के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं साल ओड़ाकर स्वागत किया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट रहें। डॉ आसुतोष पंत द्वारा 100 से अधिक ग्रामीणों को उपचार कर दवाएं वितरित की गई। जिसमें ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की सराहना की। इस दौरान मड़ल अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, दीपक मेलकानी, हेम चंद्र जोशी, कृष्णा मेलकानी, जीवन सिंह, राकेश जोशी, पारस खोलिया, संजय बर्गली, सुरेश भट्ट आदि मौजूद रहे।