@लापता यथार्थ को पुलिस ने खोज निकाला… ★हल्द्वानी 9वीं का छात्र नाराजगी की वजह से घर छोड़ दिल्ली चला गया… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…..

88

नैनीताल। हल्द्वानी के डीपी एस स्कूल में पढ़ने वाला कक्षा नवी का छात्र पिछले दिनों लापता हो गया था। जब पुलिस ने खोजबीन की तो यथार्थ स्कूटी जंगल में जली हुई मिली, जिसके बाद परिवार वालो की चिंता और बढ़ गई। वहीं पुलिस लगातार गुम हुए छात्र को खोजबीन में लगी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने आज छात्र को दिल्ली में खोज निकाला। पुलिस क्षेत्र अधिकारी नितिन लोहानी ने बताया कि से नवी के छात्र यथार्थ को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक घर वालों से नाराजगी के चलते छात्र दिल्ली चला गया और गुस्से में आकर उसने अपनी स्कूटी भी जला दी थी।